USA Presidential Elections, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका में 47वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान आज होना है। अमेरिकी समय के अनुसार 5 नवंबर को शाम 7 बजे तक और भारतीय समय के मुताबिक 6 नवंबर सुबह 4:30 बजे मतदान की प्रक्रिया कंपलीट हो जाएगी। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और फिर परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान के एक दिन बाद अमेरिका में आमतौर पर परिणाम आ जाते हैं। इस बार अमेरिका की मौजूदा उप- राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के बीच सीधा मुकाबला है।

7.5 करोड़ मतदाता कर चुके हैं मतदान

वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी। प्रचार 4 नवंबर की रात को थमा। ट्रंप 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। बता दें कि यूएस के 95 फीसदी इलाकों में बैलट पेपर अथवा बैलट मार्किंग डिवाइस के जरिये मतदान होता है। आज मतदान में करीब 60 प्रतिशत मतदाता हिस्सा ले सकते हैं। देश में अब तक लगभग 7.5 करोड़ मतदाता पहले ही पोस्टल वोटिंग से मतदान कर चुके हैं।

कोरोना के चलते 4 दिन बाद आए थे नतीजे

बता दें कि 2020 में हुए राष्टÑपति चुनाव में मतदान के चार दिन बाद परिणाम पाए थे। उस समय कोविड था जिसके चलते लगभग 60 प्रतिशत लोगों ने मेल के माध्यम से मतदान किया था। इस वजह से वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगा था। इस बार एक यो दो दिन में चुनावी नतीजे आ सकते हैं।

वोटों का अंतर ज्यादा हो तो परिणाम जल्द

गौरतलब है वोटों की गिनती के समय प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर अगर ज्यादा हो तो परिणाम जल्द आते हैं। अगर किसी राज्य में दोनों प्रत्याशियो के बीच 50 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर है और गिनती करने के लिए केवल 20 हजार वोट बचे हैं, तो आगे चल रहे प्रत्याशी को जीता घोषित कर दिया जाता है। इस तरह परिणाम जल्द आने में मदद मिलती है।

अबॉर्शन और इमिग्रेशन प्रमुख मुद्दे

अमेरिका में इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में अबॉर्शन और इमिग्रेशन 2 प्रमुख मुद्दे हैं। कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के अंतिम दिन पिट्सबर्ग में बड़ी रैलियां कीं। कमला पैन्सिलवेनिया में ज्यादा रहीं।

यह भी पढ़ें : Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, अगले सप्ताह गिर सकती है बर्फ