America on the lines of Bihar? Joe Biden’s promise .. if won, will give corona vaccine free: बिहार की तर्ज पर अमेरिका ? जो बिडेन का वादा.. जीते तो देंगे कोरोना वैक्सीन फ्री

0
329

भारत में बिहार राज्य में चुनाव होने है जिसके केकारण वहांकी राजनीतिक सरगर्मी तेज है। जबकि अमेरिका भी इस समय चुनावों की तैयारी में है। आप सोचेंगेकि कहां बिहार और कहां अमेरिका इन दोनों का मेल कैसा। तो जनाब बता दें कि मेल तो है। इन दोनों चुनावों में एक मेल निकलकर आया है वह है कि दोनों ही चुनावों मेंकोरोना हावी होता दिख रहा है। दरअसल दोनों ही चुनावों में कोरोना वैक्सीन के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया है कि वह अगर चुनाव जीते तो बिहार को कोरोना वैक्सीन फ्री मिलेगी। ा वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने भी वोटरों से वादा किया है कि वह अगर चुनाव जीतेतो कोरोना वैक्सीन लोगों ओ फ्री में उपलब्ध कराएंगे। अमेरिका में 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिकियों को मुफ्त में वैक्सीन देने का बड़ा चुनावी वादा किया है। जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो वह सभी अमेरिकियों को लिए कोविड-19 की वैक्सीन अनिवार्य तौर पर मुफ्त कर देंगे। उनका यह कदम कोरोना से निपटने की दिशा में राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा होगा।