America News: सही दस्तावेज न होने पर भारतीय नागरिकों का एक समूह वापस भेजा

0
95
America News: सही दस्तावेज न होने पर भारतीय नागरिकों का एक समूह वापस भेजा
America News: सही दस्तावेज न होने पर भारतीय नागरिकों का एक समूह वापस भेजा

America India News, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका ने देश में रहने के लिए सही दस्तावेज न होने के आरोप में भारतीय नागरिकों के एक समूह को वापस भेज दिया है। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) ने यह कार्रवाई की है। DHS द्वारा जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि भारतीय नागरिकों के एक ग्रुप को इसी सप्ताह 22 अक्टूबर को भारत वापस भेजने के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया गया था।

सूत्रों का कहना है कि गतिशीलता और प्रवास के मामले में भारत व यूएस सहयोग के हिस्से के रूप में दोनों देश अवैध प्रवास पर लगाम लगाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि भारत से यूएस में कानूनी प्रवास के लिए और ज्यादा रास्ते बनाने के मकसद से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। चार्टर्ड फ्लाइट से भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश भेजना इस सहयोग का नतीजा है। कई वर्षों से इस तरीके के निर्वासन हो रहे हैं।

DHS के बयान में बताया गया है कि 22 अक्टूबर को, अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने यू.एस. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट जीरये भारतीय लोगों के समूह को भारत लाने के लिए एक बड़े सी चार्टर रिमूवल फ्लाइट का प्रबंध किया।

इन भारतीय प्रवासियों (Indian Immirants) ने अमेरिका में रहने के लिए कानूनी आधार स्थापित नहीं किया था। डीएचएस के मुताबिक इस सप्ताह की फ्लाइट अनियमित प्रवास घटाने व रोकने के साथ मानव तस्करी का मुकाबला करने के मकसद से संयुक्त रूप से काम करने के लिए भारत व अन्य अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ लगातार सहयोग के लिए विभाग की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें : UNSC Debate: यूएन में कश्मीर का राग अलापने पर भारत की पाक को फिर लताड़