America: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कनाडा पर चौंकाने वाला ऐलान

0
80
America: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कनाडा पर चौकाने वाला ऐलान
America: डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कनाडा पर चौकाने वाला ऐलान

America Newly Elected President, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे और इससे पहले मंगलवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने एजेंडे बताए व कई चौंकाने वाले ऐलान भी किए हैं। ट्रंप ने कहा कि शपथ लेने के बाद हमास द्वारा इजरायली के लोगों को बंधक बनाने, कनाडा, नाटो, पनामा नहर पर नियंत्रण व ग्रीनलैंड पर उनका मुख्य फोकस रहेगा।

हमास ने बंधक नहीं छोड़े तो सारा कुछ बर्बाद हो जाएगा

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा स्थित अपने आवास मार-ए-लागो में कनाडा व मैक्सिको की खाड़ी को लेकर भी चौंकाने वाला ऐलान किया है। गाजा में इजरायलियों को बंधक बनाए जाने पर ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर उनके पदभार ग्रहण करने से पहले हमास ने बंधकों को नहीं छोड़ा तो मध्य पूर्व में सारा कुछ बर्बाद हो जाएगा। मैक्सिको की खाड़ी पर ट्रंप ने कहा कि वह इसका नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने जा रहे हैं। उन्होंने यह बहुत खूबसूरत नाम है।

कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने पर फोकस

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने पर उनका फोकस रहेगा। कनाडा मामले में उनसे पत्रकारों ने सवाल पूछा था। ट्रंप ने कहा, कनाडा का अमेरिका का राज्य होना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा, मैं कनाडा वासियों से प्यार करता हूं, पर अमेरिका अब कनाडा को आर्थिक रूप से समर्थन नहीं दे सकता है। नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हम कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के मकसद से आर्थिक बल का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कनाडा पर टैरिफ लगाने के भी संकेत भी दिए।

जानें पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर क्या बोले ट्रंप

ग्रीनलैंड और पनामा नहर पर एक बार फिर कब्जे की बात दोहराते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इन दोनों क्षेत्रों पर कंट्रोल करने के लिए सैन्य बल का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा, नियंत्रण के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल से इनकार नहीं किया जा सकता है। टंÑप ने कहा, पनामा नहर का संचालन चीन कर रहा है, जबकि हमने यह नहर पनामा को दी थी। इसे कभी बनाया नहीं जाना चाहिए था। ग्रीनलैंड पर नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्टÑपति के हवाले से कहा गया कि यह सिटी अमेरिका से प्यार करता है और ट्रंप ने पर पर नियंत्रण का विकल्प खुला रखा है।

रक्षा खर्च को बढ़ाने पर जोर दिया

डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो सदस्य देशों पर अपने रक्षा खर्च को जीडीपी के 5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा, कि यूरोप को हमारे पास उपलब्ध धन का बहुत छोटा हिस्सा ही दिया जाएगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूदा राष्टÑपति जो बाइडेन के कई फैसलों को बदलने के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा, वह तेल व गैस की समुद्र में ड्रिलिंग पर लगी पाबंदियों को वापस ले लेंगे। बता दें कि बाइडेन ने कई इलाकों में तेल व गैस की समुद्र में ड्रिलिंग को बैन किया है। ट्रंप एलन मस्क के विदेशी मामलों पर दिए गए भड़काऊ बयानों के सवालों पर जवाब से बचते नजर आए।

ये भी पढ़ें : Assam Mining Accident: कोयला खदान में फंसे नौ खनिकों में से एक का शव बरामद, 8 अब भी लापता