चीन से आने वाले यात्रियों के लिए अमेरिका ने जारी की नई गाइडलाइन, कोरोना केस बढ़ने के बाद दिए सख्ती के निर्देश

0
381
America New Guidelines for Corona

आज समाज डिजिटल, America New Guidelines for Corona : चीन में कोरोना से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर न केवल पड़ोसी देश भारत अलर्ट हो गया है बल्कि अमेरिका ने भी सावधानियां बरतनी शुय कर दी है। हाल ही में अमेरिका ने अब चीन से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइलाइन जारी की है। इसके तहत अब चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग से दो दिन पहले कोविड जांच (Covid Test) कराने और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। (China Corona Virus)

अमेरिका आने से 2 दिन पहले कोरोना जांच जरूरी

अमेरिका के संघीय स्वास्थ्य अधिकारी के हवाला से आई रिपोर्ट के मुताबिक चीन, हांगकांग और मकाऊ से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को अमेरिका आने से 2 दिन पहले कोरोना जांच कराने की आवश्यकता होगी। सभी यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले निगेटिव रिपोर्ट को लेकर संबंधित एयरलाइन को दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। नए नियम 5 जनवरी से लागू होंगे। यह नियम दो साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी हवाई यात्रियों पर लागू होगा। 

चीन ने ‘जीरो कोविड नीति'(संक्रमण को बिल्कुल बर्दाशत न करने की नीति) अपनाई है जिससे संक्रमण की दर तो कम रही, लेकिन देश में लोग गुस्से से भरे हैं और आर्थिक विकास भी ठप-सा पड़ गया है। अमेरिका के अलावा जापान ने भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए आगमन पर संक्रमित न होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया है। मलेशिया ने नए ‘ट्रैकिंग’ और निगरानी उपायों की घोषणा की।

ये भी पढ़ें : ताइवान में अनिवार्य सैन्य सर्विस 4 महीने की बजाय एक साल की होगी 

ये भी पढ़ें : साल 2023 में एलन मस्क बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

ये भी पढ़ें : घने कोहरे के बीच टकराए 200 वाहन, एक के ऊपए एक चढ़ी कई गाड़ियां, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, 34 की मौत, पुलिस बोलीं-एंबुलेंस जाने का भी रास्ता नहीं, अंधेरे में मनाया क्रिसमिस का पर्व

Connect With Us: Twitter Facebook