अमेरिका ने यूक्रेन को 2.5 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने का किया ऐलान, इसमें शामिल होंगे ये खतरनाक हथियार

0
291
America Military Assistance

आज समाज डिजिटल, America Military Assistance : रूस से मुकाबले में बने रहने के लिए अमेरिका एक बार फिर से यूक्रेन की मदद करने के लिए आगे आया है। वीरवार को अमेरिका ने यूक्रेन नए पैकेज में 2.5 बिलियन डॉलर के सैन्य सहायता देने की घोषणा की है।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने बयान जारी कर कहा कि इसमें 90 स्ट्राइकर बख्तरबंद कार्मिक वाहक, अतिरिक्त 59 ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल, एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम और बड़े और छोटे हथियार शामिल हैं। (America helps Ukraine)

रक्षा विभाग ने कहा कि नवीनतम सहायता में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स (HIMARS) के लिए अतिरिक्त गोला-बारूद, 8 एवेंजर एयर डिफेंस सिस्टम, दसियों हज़ार आर्टिलरी राउंड और लगभग 2,000 एंटी-आर्मर रॉकेट शामिल हैं। मालूम हो कि पिछले साल फरवरी में रूस के आक्रमण के बाद से, संयुक्त राज्य अमेरिका ने कुल मिलाकर यूक्रेन को सुरक्षा सहायता में 27.4 बिलियन डॉलर से अधिक की प्रतिबद्धता जताई है। (Russia ukraine war)

बता दें कि पिछले हफ्ते घोषित 3 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक के पैकेज में शुरुआती 50 ब्रैडलीज़ को शामिल किया गया था। यह घोषणा यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की द्वारा शुक्रवार को जर्मनी में यूएस रामस्टीन एयरबेस में सहयोगियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में पश्चिमी हथियारों की आपूर्ति पर “मजबूत निर्णय” की उम्मीद के बाद आई है। 

यूरोपीय देश भी करेंगे मदद (America Military Assistance )

अमेरिका के अलावा यूरोपीय देशों ने भी यूक्रेन के लिए अरबों डॉलर की सैन्य मदद देने का ऐलान किया है। दरअसल, यूक्रेन मॉस्को के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए और अधिक सहायता के लिए जोर दे रहा है। वहीं इससे पहले भी अमेरिका यूक्रेन की मदद करता आया है। यूक्रेन को मिलने वाले वैश्विक सहायता में अमेरिका और ब्रिटेन लगातार मदद कर रहा है। यूक्रेन को मिले इस नए पैकेज से युद्ध में काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : कीव में हेलिकॉप्टर क्रैश, होम मिनिस्टर समेत 18 लोगों की मौत, यूक्रेनी सेना ने गलती से मार गिराया, जांच जारी

ये भी पढ़ें : मालदीव दौरे पर पहंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, डेशिंग लुक में नजर आए 

ये भी पढ़ें : नेपाल में 72 लोगों के लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook