America left the World Health Organization: अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन छोड़ा

0
267

वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस या कोविड-19 के कारण शुरू से ही डब्लूएसओ को निशाने पर लिया है। कोविड-19 के विश्व में फैलने के कारण अमेरिका ने कहा था कि डब्लूएचओ की भूमिका संदिग्ध रही। डब्लूएचओ ने सही समय पर चेतावनी जारी नहीं की। जिसके कारण विश्व ने कोरोना का कहर सहा। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से औपचारिक रूप से अलग होने का एलान किया। अमेरिकी समाचार वेबसाइट द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस फैसले की पुष्टि की है। इस फैसले को सोमवार से प्रभावी किया जाएगा। अमरिका की ओर सेसंयुक्त राष्ट्र के महासचिव को इस बाबत सूचित कर दिया गया है। अमेरिका ने शुरू से कहा कि डब्ल्यूएचओ पर चीन का नियंत्रण है और कोविड-19 को लेकर जरूरी स्वास्थ्य सूचनाएं बेहद बाद में जारी की गईं, जिससे अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित हुआ है।