America in economic boom: Donald Trump: अमेरिका आर्थिक तेजी के दौर मे डोनाल्ड ट्रंप

0
225

वाशिंगटन। विश्व आर्थिक मंच पर अपने विशेष संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका आर्थिक तेजी के दौर में पहुंच चुका है जो पहले दुनिया ने कभी नहीं देखा।
उन्होंने कहा, उनके सत्ता में आने के बाद अमेरिका में 1.1 करोड़ रोजगार सृजित हुए, उनके कार्यकाल में औसत बेरोजगारी दर इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के कार्यकाल के मुकाबले सबसे कम रही है। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने दो साल पहले दावोस सम्मेलन को संबोधित किया था, उस समय से लेकर अब तक अमेरिकी नागरिकों ने वापसी की है। यह उनकी भविष्यवाणी के अनुरूप है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि हमने चीन के साथ नया व्यापार समझौता किया है, यह काफी महत्वपूर्ण है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते का दूसरे चरण पर जल्द होगी पहल। उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारा संबंध काफी भी बेहतर नहीं रहा है।