Aaj Samaj (आज समाज), America Hindu Temple, वाशिंगटन: अमेरिका में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। वारदात वाशिंगटन डीसी से लगभग 100 किमी दूर कैलिफोर्निया के नेवार्क शहर में स्थित एक मंदिर की है जहां दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर नारे लिखे हुए दिख रहे हैं।
- स्वामीनारायण मंदिर को बनाया गया निशाना
स्थानीय प्रशासन को दी सूचना
एक रिपोर्ट के अनुसार नेवार्क पुलिस सेवा ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मंदिर के प्रवक्ता, भार्गव रावल ने बताया कि मंदिर के नजदीक रहने वाले भक्तों में से एक ने इमारत की बाहरी दीवार पर काली स्याही में हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे देखे और फिर स्थानीय प्रशासन को इसके बारे में तुरंत सूचित किया गया।
दूसरे देशों में भी सामने आ चुकी हैं ऐसी हरकतें
भार्गव रावल ने कहा कि मंदिर के अधिकारी इसकी दीवार पर भारत विरोधी नारे देखकर हैरान थे। नेवा के पुलिस कप्तान जोनाथन अर्गुएलो ने कहा, लक्षित कृत्य की जांच की जा रही है और यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में मंदिरों को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया है। अमेरिका के अलावा कनाडा, यूके और आॅस्ट्रेलिया में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती रही हैं।
भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया : भारत
सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने शनिवार को इस हमले की निंदा की है। उन्होंने आज कहा कि वारदात ने भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। दूतावास ने मामले की त्वरित जांच और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का भी आह्वान किया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि इस घटना की जांच हेट क्राइम के रूप में की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:
- UP Kanpur IIT News: मीट को संबोधित करते वैज्ञानिक को आया हार्ट अटैक, मौत
- Corona Updates Dec.23: कोविड-19 के 752 नए मामले, चार मरीजों की मौत
- Delhi Liquor Case: जेल में मनेगा सिसोदिया और संजय का नया साल व क्रिसमस
Connect With Us: Twitter Facebook