Plan Of Attack At Newyork Like Israel, (आज समाज), न्यूयॉर्क: हमास के इजरायल पर हमले की तरह अमेरिका में भी ऐसा हमला करने की साजिश रची गई थी, लेकिन इससे पहले ही साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसियों के अनुसार इस मामले में कनाडा में रहने वाले 20 वर्षीय पाकिस्तानी शख्स मुहम्मद शाहजेब खान को गिरफ्तार किया गया है। वह इजरायल पर हमास के हमले की 7 अक्टूबर की बरसी के करीब न्यूयॉर्क सिटी में यहूदियों पर हमला करने की फिराक में था।
मुहम्मद शाहजेब खान पर यह हैं आरोप
जस्टिस डिपार्टमेंट ने बताया कि मुहम्मद शाहजेब खान को शाहजेब जादून के नाम से भी जाना जाता है। उस पर इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड अल-शाम (आईएसआईएस) को साजो-सामान की मदद और संसाधन उपलब्ध करवाने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था। अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक बयान जारी कर कहा कि आरोपी पर इस साल 7 अक्टूबर के आसपास न्यूयॉर्क शहर में एक आतंकी हमले की योजना बनाने का आरोप है।
ज्यादा से ज्यादा यहूदियों का कत्लेआम था लक्ष्य
मुहम्मद शाहजेब खान का घोषित लक्ष्य इस्लामिक स्टेट के नाम पर अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी करके ज्यादा से ज्यादा यहूदियों का कत्लेआम करना था। अधिकारियों ने बताया कि खान ने न्यूयॉर्क की यात्रा की थी। उसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले की सालगिरह पर ब्रुकलिन में एक यहूदी केंद्र पर आईएस के सपोर्ट से सामूहिक गोलीबारी करने की योजना बनाई थी।
एफबीआई का बयान
एफबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि शाहजेब खान हमास के इजरायल पर भयानक हमले के करीब एक साल बाद अमेरिका में यहूदी लोगों को मारने के इरादे पर डटा था। उसने साजिश रचने वालों के साथ बातचीत में अपनी योजनाओं का खुलासा किया। साजिश रचने वाले वास्तव में अंडरकवर एजेंट थे। शाहजेब खान को कनाडा के अधिकारियों ने अमेरिका-कनाडा सीमा से लगभग 19 किमी दूर आॅर्म्सटाउन शहर में हिरासत में लिया था।