America gives a blow to Pakistan by cutting its funding in half: आर्थिक मदद में आधी कटौती कर पाक को अमेरिका ने दिया झटका

0
392

पाक की अर्थिक मदद में आधी कटौती कर अमेरिका ने पाक को झटका दे दिया है। गौरतलब है कि पाक की आर्थिक स्थिति डावांडोल है। उस पर अमेरिका के इस फैसले से उसे ये झटका लगा है। पाकिस्तान को यह राशि कैरी लुगर बर्मन एक्ट के तहत अमेरिका द्वारा साल 2009 से दी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कैरी लुगर कानून के तहत पाकिस्तान को जारी आर्थिक सहायता में कटौती करने के निर्णय इमरान खान की अमेरिका यात्रा के तीन सप्ताह पहले लिया गया था जिसकी जानकारी वाशिंगटन ने इस्लामाबाद को भी दे दी थी।
आर्थिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान एकमात्र देश नहीं है जो हाल ही में सहायता में कटौती से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सहायता में कमी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रणनीति का हिस्सा है ताकि विकासशील देशों को सहायता कम की जा सके।