- अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले ट्रंप पहले राष्ट्रपति
- सजा बरकरार, अपराधी के रूप में ग्रहण करेंग पदभार
Donald Trump, (आज समाज), न्यूयॉर्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक गंभीर अपराध के लिए सजा सुनाई गई है। उन्हें 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे देने से संबंधित व्यापारिक धोखाधड़ी के 34 आरोपों में पिछले साल दोषी ठहराया गया था और शुक्रवार को न्यूयॉर्क की मैनहट्टन कोर्ट ने उन्हें इस मामले में बिना शर्त बरी करने की सजा सुनार्ई। इस तरह ट्रंप अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं।
जानिए क्या है बिना शर्त बरी होने का मतलब
बिना शर्त बरी होने का मतलब है कि ट्रंप को जेल नहीं होगी और न ही उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उन्हें परिवीक्षा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा, लेकिन उनकी सजा अभी भी बरकरार है और वे एक दोषी अपराधी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। अभियोजकों ने शुक्रवार को अदालत में यह कहते हुए सजा की सिफारिश की थी कि हमें राष्ट्रपति पद के कार्यालय का सम्मान करना चाहिए।
सजा के ऐलान के दौरान एलईडी स्क्रीन पर नजर आए ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश हुए और इस दौरान कोर्ट में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी जिसमें सजा सुनाए जाने के दौरान वह देखे गए। जस्टिस जुआन मर्चेन ने फैसला सुनाते हुए कहा, बतौर अमेरिकी राष्टÑपति मैं आपके दूसरे कार्यकाल में कामयाबी की प्रार्थना करता हूं। अदालत ने सुनवाई के तुरंत बाद कार्यवाही का आॅडियो जारी किया, जिसमें कोर्ट रूम और स्क्रीन पर जज व ट्रंप नजर आए।
20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को सजा ऐसे समय में सुनाई गई है जब वह 20 जनवरी को बतौर अमेरिकी राष्टÑपति शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहे हैं। जस्टिस मर्चेन ने सजा के ऐलान के दौरान कहा, अमेरिका के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति की शक्तियों में हस्तक्षेप किए बिना ट्रंप को बगैर किसी शर्त छोड़ना ही उन्हें सही सजा होगी।
ये भी पढ़ें : Damodar Savarkar मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जमानत