Indiscriminate Firing At Georgia School, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के जॉर्जिया स्थित एक हाई स्कूल में 14 साल के स्टूडेंट ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग में दर्जनों लोग घायल हो गए। अमेरिकी समयानुसार वारदात बुधवार की है। मृतकों में 2 छात्र और दो टीचर शामिल हैं। बच्चे और टीचर बचाने की गुहार लगाते रहे लेकिन हमलावर ने उनकी एक न सुनी और चारों को गोलियों से भून दिया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वारदात पर गहरा दुख जताया है और गन वायलेंस को महामारी करार दिया।
संदिग्ध स्टूडेंट को हिरासत में लिया
बैरो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि गोलीकांड के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। मामले में एक संदिग्ध स्टूडेंट को हिरासत में लिया गया है। एक के मुताबिक अमेरिका की पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास में जिस गन एआर-15 स्टाइल राइफल का इस्तेमाल हुआ था, उसी गन से जॉर्जिया के स्कूल में गोलीबारी की गई है।
अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने बताया कि सूचना के बाद कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी और दमकल विभाग के कर्मचारी स्कूल पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा, मैंने अपालाची हाई स्कूल में हुई घटना पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एफबीआई के अटलांटा कार्यालय ने कहा, हमारे अधिकारी स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय और सहायता करने के लिए घटनास्थल पर हैं।