America Crime: भारतीय मूल के व्यक्ति ने नेपाली छात्रा की गोली मारकर हत्या की

0
329
America Crime भारतीय मूल के व्यक्ति ने नेपाली छात्रा की गोली मारकर हत्या की
ह्यूस्टन के सामुदायिक कॉलेज में पढ़ने वाली नेपाली मूल की छात्रा मुना पांडे। 

Nepali Girl Student Shot Dead In Houston, (आज समाज), वाशिंगटन: एक भारतीय मूल के व्यक्ति अमेरिका में एक नेपाली छात्रा की उसके ही फ्लैट में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात ह्यूस्टन की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 52 वर्षीय आरोपी बॉबी सिंह शाह चोरी के इरादे से नेपाली छात्रा के फ्लैट में घुसा था, लेकिन पकड़े जाने पर उसने छात्रा की हत्या कर दी।

सामुदायिक कॉलेज की छात्रा थी मुना पांडे

नेपाल मूल की छात्रा की पहचान मुना पांडे के रूप में हुई है। वह ह्यूस्टन के सामुदायिक कॉलेज की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुना के ह्यूस्टन स्थित अपार्टमेंट से उसका शव बरामद हुआ है। उसके शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। पुलिस जांच के दौरान अपार्टमेंट से निकलते हुए बॉबी सिंह शाह की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तस्वीर जारी की और जल्द उसे एक ट्रैफिक स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया।

2021 में नेपाल से पढ़ने आई थी छात्रा

मुना पांडे साल 2021 में नेपाल से ह्यूस्टन कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ने के लिए आई थी। नेपाली एसोसिएशन आॅफ ह्यूस्टन के एक सदस्य ने बताया कि मुना अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और उसकी मां अपनी बेटी से कई दिन से संपर्क करने की कोशिश कर रहीं थी। एसोसिएशन आॅफ नेपाल, नेपाली वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर मुना की मां को ह्यूस्टन लाने की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए फंड भी जुटाया जा रहा है।