आज समाज डिजिटल, (America and South Korea Military Exercise) : अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सेनाओं की बीच सोमवार से अपने सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू हो गया। इस सैन्य अभियान में दोनों देशों के हजारों सैनिकों और फाइटर जेट्स ने भाग लिया, जिन्हें देखकर उत्तर कोरिया के होश उड़ गए।
इस दौरान दोनों देशों ने 24 घंटे एक मॉक हमले का अभ्यास किया। ये अभ्यास पांच दिनों तक चलेगा। अमेरिकी वायु सेना ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा कि ये युद्धाभ्यास ऑपरेशन विजिलेंट स्टॉर्म है जो सोमवार से शुक्रवार तक चलेगा। इसमें लगभग 240 युद्धक विमान होंगे जो लगभग 1,600 उड़ान भरेंगे। अमेरिका की ओर से आगे कहा गया कि दोनों देशों के बीच ऑपरेशन के लिहाज से ये अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है।
वहीं उत्तर कोरिया ने कहा कि उसने इस संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में पनडुब्बी से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया की ओर से रविवार को किए गए इस मिसाइल परीक्षण से संकेत मिलता है कि वह 11 दिनों तक चलने वाले अमेरिकी-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के दौरान लगातार अपने हथियारों के परीक्षण संबंधी गतिविधियाों को जारी रखेगा।
पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने सैनिकों को अपने प्रतिद्वंद्वियों की ‘‘युद्ध संबंधी तैयारियों और रणनीतियों” से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने सोमवार को क्रूज मिसाइलों को ‘‘रणनीतिक” हथियार करार देते हुए कहा कि इनके परीक्षण ने देश की ‘‘परमाणु युद्ध का सामना करने की क्षमता” को सत्यापित किया है। इसका अर्थ यह हुआ कि उत्तर कोरिया अब परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइलों का परीक्षण कर सकेगा।
ये भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने मार्च में अब तक किया 13500 करोड़ का निवेश, शेयर बाजार के लिए अच्छी खबर
ये भी पढ़ें : दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर
ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से किया बंद, शेयराें में गिरावट
सबसे बड़ी मिलट्री ड्रिल, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में तनाव