Iran-Israel Tensions,(आज समाज), तेल अवीव/तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान में हमास नेता हानिया के कथित तौर पर इजरायल के हमले में मारे जाने के बाद दोनों देशों में तनातनी बरकरार है। अमेरिका ने चेताया है कि ईरान इस सप्ताह इजरायल पर अटैक कर सकता है और ऐसे में हमें तैयार रहना चाहिए।

बाइडेन ने की है इन देशों के नेताओं से बातचीत

पश्चिम एशिया में जारी तनातनी के बीच व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन किर्बी ने यह बात कही है। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी व इटली के नेताओं के साथ पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव और संघर्ष के पूरे क्षेत्र में फैलने के संभावित खतरे को लेकर चर्चा की है। जॉन किर्बी का बयान इसके बाद ही सामने आया है।

बाइडेन ने दोहराई इजरायल की रक्षा की बात

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, राष्ट्रपति बाइडेन ने अन्य यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत में इजरायल की रक्षा करने की बात दोहराई। हालांकि अमेरिका ने ये भी कहा है कि वह हिंसा में बढ़ोतरी नहीं चाहते हैं और वह चाहेंगे कि ईरान और उसके सहयोगी कोई हमला न करें। साथ ही गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के प्रयासों को भी अपना पूर्ण समर्थन दिया।

हिजबुल्ला भी इजरायल पर हमले की फिराक में

गौरतलब है कि हमास नेता हानिया के मारे जाने के अगले ही दिन ईरान ने इजरायल पर इसका आरोप लगाते हुए उससे हत्या का बदला लेने का ऐलान कर दिया है। हाल ही में इजरायल ने हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर को भी बेरूत में मार गिराया था। ऐसे में लेबनान स्थित हिजबुल्ला भी इजरायल पर हमले की फिराक में हैं। माना जा रहा है कि हिजबुल्ला और ईरान एक साथ इजरायल पर अटैक कर सकते हैं। यही वजह है कि पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है।

अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए भेजे हैं युद्धपोत

अमेरिका इजरायल की मदद के लिए पश्चिम एशिया में अपने युद्धपोत व लड़ाकू विमानों का बेड़ा भी भेज चुका है। उधर उत्तरी इजरायल में हिजबुल्लाह ने बड़े हमले में 30 से अधिक प्रक्षेपास्त्र दागे हैं। कई रॉकेटों को नष्ट करने में इजरायल हवाई सुरक्षा प्रणाली भी विफल रही है। हालांकि, अब तक इस रॉकेट हमले में जानमाल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। हिजबुल्ला ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने का दावा भी किया है।