America agrees, Government of India is improving the situation in Jammu and Kashmir, China is torturing Uygurs: अमेरिका ने माना, भारत सरकार जम्मू-कश्मीर में सुधार रही हालात, चीन कर रहा उइगुरों पर अत्याचार

0
314

वाशिंगटन। अमेरिका की ओर से मानवाधिकार रिपोर्टजारी की गई। जो बाइडन के कार्यकाल की यह पहली मानवाधिकार रिपोर्ट है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बाइडेन प्रशासन ने माना कि भारत ने जम्मू-कश्मीर में सामान्य हालात वापस लाने के लिए लगातार कोशिशें की हैं। जबकि इसी रिपोर्ट में चीन द्वारा उईगुर मुसलमानों पर किए जा रहे अत्याचार को लेकर फटकार लगाई है। रिपोर्ट का शीर्षक, ‘2020 कंट्री रिपोर्टस आॅन ह्यूमन राइटसर प्रैक्टिस है, जिसमेंचीन की सरकार को शिनजियांग प्रांत में उईगुर मुस्लिमों के खिलाफ नरसंहार करने का जिम्मेदार कहा गया है। इस मानवाधिकार रिपोर्ट में रूस की सरकार पर विरोधियों को निशाना बनाने और सीरिया के नेता बशर अल-असद पर भी अपने लोगों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप है। यह रिपोर्ट अमेरिकी विदेश मंत्री ऐंटनी ब्लिंकेन ने जारी की। इसी रिपोर्ट में भारत के संबंध कहा गया है कि ‘जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। सरकार ने संचार के माध्यमों पर लगे प्रतिबंधों को हटाया है, नजरबंद किए नेताओं को रिहा किया है। जनवरी में भारत सरकार ने इंटरनेट को आंशिक रूप से बहाल किया। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में 4जी इंटरनेट की बहाली नहीं की गई।’