10 मीटर एयर राइफल में अमीराह अरशद खान ने साधा गोल्ड पर निशाना

0
488
Ameerah Arshad Khan hits gold in 10m Air Rifle
Ameerah Arshad Khan hits gold in 10m Air Rifle

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
10 मीटर एयर राइफल में अमीराह अरशद खान ने जुनियर,सीनियर और सब यूथ में गोल्ड मेडल जीता है। अमीराह ने यूथ कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल पर जीता है। यह प्रतियोगिता न्यू दिल्ली में डॉक्टर कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में 9 से 22 अक्टूबर तक आयोजित की गई। अमीराह संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल की छात्रा है। वह पंचकूला की गोल्डन ईगल शुटिंग रेंज में निशानेबाजी का प्रशिक्षण ले रही है। इस प्रतियोगिता में नॉर्थ जॉन के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। काफी कड़े मुकाबले में अमीराह ने यह सफलता अर्जित की है। अमीराह पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान की भतीजी है।

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड लाना है लक्ष्य :

अमीराह पुत्री हाजी अरशद खान खिजरी ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए गोल्ड लाने का लक्ष्य रख कर शुटिंग में हाथ आजमा रही है। पढ़ाई के साथ साथ शूटिंग को मैनेज कर रही है। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है। उसका मानना है कि यदि लक्ष्य क्लियर हो तो पढ़ाई और खेल में तालमेल बिठाया जा सकता है। दिल्ली की प्रतियोगिता की बाबत उसने बताया कि इसमें सभी प्रतिभागी काफी अनुभवी थे। इसलिए मुकाबला काफी कड़ा रहा। उसने फिर भी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

खेल से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है

अमीराह का मानना है कि खेलों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मुश्किल हालात और कड़े मुकाबले से कैसे आत्मविश्वास बनाए रखना है, यह खेल ही सिखाता है। एक खिलाड़ी हर परिस्थिति का आसानी से सामान कर सकता है। इसलिए हर किसी को खेलों में भाग लेना चाहिए। खासकर लड़कियों को खेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे उनमें आत्मविश्वास की भावना और ज्यादा मजबूत होगी।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :टायर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल: निगमायुक्त तोमर ने संभाली खुद कमान

ये भी पढ़ें : 24 नवंबर को किसानों का रेल रोको आंदोलन

Connect With Us: Twitter Facebook