Aaj Samaj (आज समाज),Ambition Academy Panipat, पानीपत : एंबिशन अकादमी पानीपत के डायरेक्टर मोनी और संदीप ने पानीपत में बिशन स्वरूप कॉलोनी नियर ओल्ड बस स्टैंड के पास एक बहुत बड़ा जॉब फेयर आयोजित करवाया, जिसमें बड़ी बड़ी कम्पनीज जैसे माइक्रोटर्नर, बेरी उद्योग, कल्याणी, ओसवाल कास्टिंग, एयरटेल, वोडाफोन आदि ने भाग लिया। इसमें मुख्य भूमिका डीआई टीम कॉलेज के डायरेक्टर जनरल नीरज कुमार की रही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें मुख्यातिथि बलविंदर आर्य युवा  जिलाध्यक्ष बीजेपी ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। इस जॉब फेयर में 256 बच्चों को रोजगार मिला। सभी को ऑफर लेटर दिए। इस जॉब फेयर में कैथल, पानीपत, रोहतक, करनाल सभी जिलों से बच्चों ने भाग लिया। यह अकादमी ने सराहनीय कदम उठाया। डीआई टीम कॉलेज के डायरेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि हम बच्चों को पढ़ाने के साथ- साथ उनका अच्छी कंपनी में सिलेक्शन भी कराते है और फ्यूचर में सभी जगह हर जिला में ऐसे जॉब फेयर कराते रहेंगे। डी आई टीम कॉलेज के चेयरमैन संजीव जैन ने सभी स्टाफ और बच्चो का हौंसला बढ़ाया।