आज समाज डिजिटल, पानीपत:

Ambedkar Bhawan of Israna: उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हर वर्ग के प्रेरणास्रोत हैं। उपमुख्यमंत्री इसराना के अंबेडकर भवन में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले संविधान शिल्पी डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी प्रदेश व देशवासियों को अम्बेडकर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। Ambedkar Bhawan of Israna

 

Ambedkar Bhawan of Israna

जात-पात से ऊपर उठकर एक साथ रहने का आह्वान किया

उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने अपने पूरे जीवन में हमेशा जात-पात से ऊपर उठकर एक साथ रहने का आह्वान किया था इसलिए वे महापुरुष के रूप में हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा प्राप्त करने के दौरान समाज के अंदर जिन चुनौतियों का सामना बाबा साहेब जी ने किया,वैसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं। इस अवसर पर जजपा के प्रदेश सचिव देवेन्द्र कादियान, जजपा के इसराना हल्के के प्रधान व सरपंच सुरेंद्र धौला, जिला प्रवक्ता अजय खरब, वरिष्ठ जजपा नेता दयानन्द उरलाना, जिला उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम विजेंद्र सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें। Ambedkar Bhawan of Israna

 

Ambedkar Bhawan of Israna

इसराना के गुरूद्वारा साहिब में प्रदेश में अमन शांति एवं समृद्धि के लिए अरदास

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने खालसा पंथ के स्थापना दिवस के अवसर पर इसराना के गुरूद्वारा साहिब में शीश नवाकर प्रदेश में अमन शांति एवं समृद्धि के लिए अरदास की। उन्होंने इस मौके पर पावन गुरवाणी का भी श्रवण किया। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी को बैसाखी की भी बधाई दी। इस अवसर पर इसराना गुरूद्वारा साहिब में संत राजेन्द्र सिंह ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। इस अवसर पर बाबा दलविन्द्र सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, जेजेपी नेता देवेन्द्र कादियान भी उपस्थित रहे। Ambedkar Bhawan of Israna

Read Also: Instructions given to all District Deputy Commissioners regarding Prakash Utsav,हर सम्प्रदाय का व्यक्ति जरूर पंहुचे कार्यक्रम में: अमित अग्रवाल

Also Read : दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस वाले ये टॉप सबसे शानदार स्मार्टफोन , जानिए
Connect With Us : Twitter Facebook