Ambala’s son Nirmal Singh Havildar martyr: अंबाला का बेटा निर्मल सिंह हवलदार शहीद

0
250

 पाकिस्तान मैं पुंज में सीजफायर का उल्लंघन किया और गोलाबारी के दौरान दुश्मनों का जवाब देते हुए निर्मल सिंह शहीद हो गया,  जम्मू कश्मीर में पाक की नापाक हरकत के चलते अंबाला का वीर सपूत देश पर न्यौछावर हो गया। अंबाला के गाँव जनसुई के रहने वाले निर्मल सिंह ने देश की रक्षा के लिए पाकिस्तान की गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब देते हुए शहादत दे दी। जिसके बाद पूरे अंबाला में शौक की लहर दौड़ गई और गाँव में पूरी तरह से मातम का माहौल छा गया। जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए निर्मल सिंह अपने पीछे एक बेटी(8) , बेटा(3) और मानसिक रूप से बीमार भाई और बुजुर्ग बीमार माँ को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों और शहीद के परिवार वालों की माने तो निर्मल सिंह अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे और दुश्मन की गोली निर्मल सिंह के दाएं कंधे के नीचे लगी है।घर में कमाने वाला अकेला निर्मल सिंह ही था जब निर्मल सिंह छोटा था उस समय ही उसके पिता की मौत हो गई थी।  हरियाणा जन चेतना पार्टी की मेयर शक्ति रानी शर्माशहीद को श्रद्धांजलि देने जनसुई पहुंची।  परिवार के लोगों से की मुलाकात।