Ambala News: अंबाला का जवान लेह में शहीद

0
158
आर्मी जवान गुरप्रीत सिंह, फाइल फोटो।
आर्मी जवान गुरप्रीत सिंह, फाइल फोटो।

Ambala News (आज समाज) अंबाला: हरियाणा में अंबाला के शेरपुर गांव के एक आर्मी जवान की ड्यूटी के दौरान लेह, लद्दाख में बर्फ पर फिसलने से मौत हो गई। जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को शेरपुर गांव पहुंचेगा। पुलिस ने बताया कि शेरपुर गांव निवासी गुरप्रीत सिंह (32) भारतीय सेना में तैनात थे। इस समय वह लेह में ड्यूटी पर थे। गश्त के दौरान गुरप्रीत सिंह बर्फ पर फिसलकर नहर में गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। आर्मी के जवानों ने घायल अवस्था में गुरप्रीत सिंह को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान गुरप्रीत सिंह ने अंतिम सांस ली। गुरुवार को आर्मी ने गुरप्रीत सिंह के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी। गुरप्रीत सिंह की मौत की सूचना मिलते ही शेरपुर में मातम पसर गया। गुरप्रीत के शव की लेह अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई है। शुक्रवार को सेना के वाहन में गुरप्रीत सिंह का पार्थिव शरीर अंबाला से उनके गांव शेरपुर लाया जाएगा। वहां परिजन और अन्य रिश्तेदार जवान के अंतिम दर्शन कर सकेंगे। सेना की टुकड़ी गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर को सलामी देगी। इसके बाद गुरप्रीत सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।