नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुआ फाइनल मुकाबला
Ambala News (आज समाज) अंबाला : आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। सभी क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा के अंबाला जिले की डॉक्टर भविका मक्कड़ ने मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का खिताब जीतकर प्रदेश व अंबाला का नाम रोशन किया है।
बता दें कि विवाहित महिलाओं के आत्म सम्मान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था मिसेज इंडिया लिगेसिर द्वारा देश भर के सभी राज्यों की अलग-अलग आयु वर्ग की महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें मक्कड़ परिवार की डॉक्टर बहू ने फाइनल राउंड में जीत हासिल की। देशभर के सभी राज्यों से इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कई राउंड के बाद पहले 28 और फिर अंतिम राउंड में 17 महिलाओं को चुना गया। राजधानी नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में डॉक्टर भविका ने इस खिताब को जीता।
इस उपलब्धि के बाद लाडली फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर भविका को महिलाओं की निजी हाइजीन को बढ़ावा देने और बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से दुबई, यूरोप और भारत का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया। बताते चलें कि भाविका के पति तुषार मक्कड़ बेंगलुरु में डाटा साइंटिस्ट के बाद पर कार्य कर रहे हैं। भविका की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है। भविका की सासू मां पीकेआर जैन स्कूल में अध्यापिका के तौर पर कार्य कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : पलवल जिले में विकसित होगा एक नया शहर
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…