Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर पाइट में स्टार्टअप सेल की ओर से प्रदेशस्तरीय इनोवेशन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। कॉलेज एवं स्कूलों से 170 से अधिक बच्‍चों ने इसमें भाग लिया। हरियाणवी स्पेस एप्लीकेशन सेंटर हिसार के पूर्व निदेशक डॉ.वीरेंद्र सिंह आर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। वाइस चेयरमैन राकेश तायल एवं बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने बताया कि अंबाला के आर्मी पब्लिक स्‍कूल ने इनोवेशन प्रतिस्पर्धा जीती। मेंटर अरुण कुमार सैनी के साथ अरुण एवं आदित्य गुप्ता ने सर्वेइंग मशीन प्रस्तुत की थी। दूसरा पुरस्‍कार जीटी रोड स्थित राजकीय स्‍कूल ने जीता। दीपक मित्तल, सूरज सिंह, शुभम वत्स, सागर ने ट्रांसपोर्टेशन रोबोट का मॉडल दिखाया। कॉलेज एडिशन में मुरथल डीक्रस्ट ने पहला, पाइट ने दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में पाइट बीटेक के दीपांशु दहिया ने पहला, एमबीए की मानसी गुप्ता ने दूसरा एवं बीबीए के कर्ण ने तीसरा स्थान हासिल किया। इनोवेशन विजेताओं को 5100 और पोस्टर विजेताओं को 2100 एवं 1100 का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ.मनोज अरोड़ा, स्‍टार्टसेल की हेड डॉ.शक्ति अरोड़ा, भी मौजूद रहीं।