दुकानें की बंद, जल्द बॉर्डर खुलवाने की मांग की
Amabala News (आज समाज) अंबाला: अंबाला में शम्भू बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग कर दी और आज तक वो बैरिकेडिंग लगी हुई है। जिसके कारण अंबाला का व्यवसाय चौपट हो चुका है। इसी के विरोध में आज अंबाला के व्यापारियों ने सभी मार्केट बंद करके एकजुटता दिखते हुए सरकार से हाइवे खोलने की मांग की। किसान आंदोलन 2 के चलते हरियाणा-पंजाब की सीमा पर लगते शंभू बॉर्डर को पिछले लगभग 6 महीने से बंद किया गया है। एक तरफ देश का जवान है तो दूसरी तरफ देश का किसान डटे हुए है। बंद पड़े इस बॉर्डर को खुलवाने के लिए आज अंबाला के व्यापारियों ने एक जुट होकर अपनी दुकान बंद रख धरने पर बैठ गए। व्यापारियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से शंभू बॉर्डर बंद है। जिसकी वजह से अंबाला में व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है। अंबाला शहर स्तिथ एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट के व्यापारियों के लिए अब खर्चा निकलना मुश्किल हो गया है। व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द बॉर्डर न खुला तो एक बड़ा कदम उठाया जाएगा। जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.