अंबाला: Ram Nagar Park में किया गया तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन

0
403

आज समाज डीजीटल, अंबाला:
भारतीय योग संस्थान श्री कृष्ण जिला अम्बाला ने आज Ram Nagar Park में तीन दिवसीय योग शिविर लगाया गया। जिसका विधिवत उदघाटन दीप प्रज्वलन रमेश मल पूर्व मेयर द्वारा किया गया। इस शिविर का आयोजनराज कृष्ण सैनी सरंक्षक भारतीय योग संस्थान हरियाणा की अध्यक्षता में किया गया। दीप प्रज्वलन कि विधि में रमेश मल, राज कृष्ण सैनी, प्रधान सुरिन्दर अरोड़ा, राम नाथ कपूर, डॉक्टर एस एन जायसवाल, विजय भाटिया, श्रीमती ओंकार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

इस योग शिविर में बहुत से नए लोगों ने शामिल होकर योग की विभिन कियार्ओं को सीख कर उसका लाभ उठाया। राज कृष्ण सैनी ने घुटनो की समस्याओं के बारे में तथा श्री सुरिंदर अरोड़ा जी ने वजन कम करने के बारे में समझाया ओर कहा कि योग आसन ,प्राणायाम ,संतुलित आहार तथा बिना मेडिसन से कैसे हम अपने शरीर को स्वस्थ बना सकते हैं।