Ambala Police News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के निर्देशनुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना साहा में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में 22 जुलाई 2024 को प्रबन्धक थाना साहा जितेन्द्र ढिल्लो के नेतृत्व पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश कुमार निवासी सर्कुलर रोड रघु विहार साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता नवीन निवासी गांव कालवन थाना गढ़ी जिला जींद ने 18 जून 2024 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 04 जून 2024 से 12 जून 2024 के दौरान आरोपी योगेश कुमार व अन्य ने बैटरियों को (निर्धारित स्थान) पर ना पहुंचाने बारे उससे एक बड़ी रकम हड़पने की धोखाधड़ी करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें : Ambala Police News : ट्रैफिक पुलिस अंबाला ने किए 40 भारी वाहनों के चालान