Ambala News : अंबाला जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी निरंतर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाकर रखेगी। इस कमेटी के सदस्य मीडिया मॉनिटरिंग करे और एमसीएमसी की रिपोर्ट भेजे। इसके अतिरिक्त कमेटी चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी झूठी व बेबुनियाद खबरों पर भी नजर बनाकर रखे ताकि समय पर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके और सही जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा सके। अहम पहलू यह है कि जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के कार्यालय में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग (एमसीएमसी) कमेटी बनाई गई है।
इस कमेटी के चेयरमैन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता हैं।इस कमेटी के सभी सदस्य जागरूकता और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिए लेना होगा प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व, एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा। वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का भी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। प्रचार सामग्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए 48 घंटे पहले एमसीएमसी के पास प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित फॉर्म में आवेदन करना होगा। एमसीएमसी कमेटी का कार्य पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है। विधानसभा आम चुनाव के दौरान उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिए प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रेम नगर डीआईपीआरओ कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग सेल में संपर्क कर सकते हैं।
एमसीएमसी टीम पेड न्यूज की प्रभावी रूप से कर रही मॉनिटरिंग: डीआईपीआरओ
डीआईपीआरओ डा नरेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी द्वारा पेड न्यूज व राजनीतिक विज्ञापनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं तथा कमेटी के सदस्य एलईडी स्क्रीन व समाचार पत्रों के माध्यम से विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज व राजनीतिक विज्ञापनों की प्रभावी रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही पेड न्यूज से संबंधित रिपोर्ट जिला निर्वाचन विभाग को भेजी जा रही है। एमसीएमसी कमेटी चुनाव के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर राजनीतिक चुनाव प्रचार की मॉनिटरिंग कर रही है।
राजकीय कॉलेज मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थी कर रहें है सराहनीय कार्य
डीआईपीआरओ डॉ नरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रशासन के अनुरोध पर राजकीय पीजी कॉलेज अम्बाला छावनी से मास कम्यूनिकेशन विभाग ने इलैक्ट्रानिक्स चैनल, सोशल मीडिया, पेड न्यूज व रेडियो पर निगरानी रखने के लिए विद्यार्थियों को एमसीएमसी कमेटी में डयूटी देने के लिए भेजा हैं। इस कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन के विद्यार्थी रूपिन्द्र सिंह, साहिल, दामीनी, वैश्णवी, जसप्रीत कौर, अंकिता, मानवी महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य कर रहें हैं।