(Ambala News) अम्बाला । पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार/कारतूस रखने वालों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना मुलाना क्षेत्र से अवैध देसी पिस्टल व दो जिन्दा रौंद रखने के मामले में 11 नवम्बर 2024 को सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक महिन्द्र के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरप्रीत सिहँ उर्फ मोनू निवासी गाँव जमाल माजरा थाना मुलाना जिला अम्बाला को अवैध देसी पिस्टल व 02 जिन्दा रौन्द सहित गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया।
सीआईए-2 के पुलिस दल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी के पास अवैध हथियार है जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। आरोपी आज गावँ जमाल माजरा मोड विशाल पंजाबी ढाबे के पास अवैध हथियार ले कर खडा हैं यदि तुरन्त कार्यवाही की जाए तो उसे अवैध हथियार सहित काबू किया जा सकता है। सूचना उपरान्त सीआईए-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना मुलाना क्षेत्र गावँ जमाल माजरा मोड विशाल पंजाबी ढाबा के पास खडे संदिग्ध युवक को काबू कर विधिपूर्वक तलाशी लेने पर उससे अवैध देसी पिस्टल व दो जिन्दा रौंद बरामद किए। आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिहँ उर्फ मोनू निवासी गावँ जमाल माजरा थाना मुलाना जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना मुलाना में मामला दर्ज कर सीआईए-2 के पुलिस दल ने कार्यवाही शुरू कर दी थी।
यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया