Ambala News : मुरलीधर डीएवी स्कूल में युवा संसद का आयोजन

0
268
Youth Parliament organized in Muralidhar DAV School
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ स्टाफ।

(Ambala News) अंबाला। मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बहु उद्देश्य हॉल में राजनीति विज्ञान की अध्यापिका मोनिका के मार्गदर्शन में युवा संसद का प्रभावशाली चित्रण हुआ। जिसमें कक्षा दसवीं से बारहवीं के 45 विद्यार्थियों एवं अध्यापिका भारती और प्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विद्यालय के एलुमनाई एवं एडवोकेट गौतम चड्डा ने शिरकत की। सर्व प्रथम प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने मुख्य अतिथि का ओउम के पटके से स्वागत किया।

युवा संसद के इस कार्यक्रम में प्रोटेम स्पीकर द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण, लोक सभा के अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति द्वारा संसद के संयुक्त सत्र के संबोधन, राष्ट्रपति संबोधन के धन्यवाद प्रस्ताव, आम बजट एवं रेल बजट पर चर्चा उसको पारित करने, प्रश्न काल एवं शून्य काल जैसी संसदीय प्रक्रियाओं का बखूबी चित्रण किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी हर्षित ने प्रधानमंत्री, अर्थ ने संसदीय कार्य मंत्री, तनिश ने गृहमंत्री, तपस्या ने वित्त मंत्री, गुरसंगत ने रेल मंत्री, रचिर ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, कृष्णा ने नेता प्रतिपक्ष, वैभव ने लोक सभा अध्यक्ष और जेनिस ने राष्ट्रपति की भूमिका निभाई। जिसे मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य सहित सभी उपस्थित लोगों ने बहुत सराहा।

कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि गौतम चड्डा एवं प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी ने राजनीति विज्ञान की अध्यापिका मोनिका के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा संसद के ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थी न केवल संसदीय प्रक्रियाओं की जटिलता को आसानी से समझ पाते है अपितु जब वे ऐसे कार्यक्रमों मे विभिन्न संवैधानिक पदों की भूमिका निभाते है तो उनमे राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करने की ललक भी पैदा होती है और इस प्रकार ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से देश के लिए बेहतर युवा नेताओं का निर्माण कर पाते हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारती,विनीता महाजन, पराग रेहलन और सुमन सोनी मौजूद रहे।