• थाना बराडा, थाना शहजादपुर व अन्य थाना क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का किया जा रहा आयोजन

Ambala News | अंबाला। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी शिवास कविराज के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा हरियाणा उदय सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान पुलिस की पाठशाला द्वारा नशे की रोकथाम हेतू खेलकूद प्रतियोगिताओं द्वारा युवाओं को नशे की रोकथाम बारे जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस की पाठशाला खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा भाग लेकर नशे से दूर रहते हुए अपनी उर्जा को अच्छे कार्यों में लगाने की शपथ ले रहे है। आज 27 जुलाई 2024 को थाना बराड़ा, थाना शहजादपुर व विभिन्न थानाक्षेत्रों में खेलकुद प्रतियोगिता द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने बारे जागरूक कर शपथ दिलाई।

हरियाणा उदय कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित युवाओं को नशे से दूर रहने, नशे के दुष्परिणामों, महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम, अपराधिक गतिविधियों से बचने, खेलकूद प्रतियोगिताओ मे भाग लेने, किसी भी आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति व नशा तस्कर की सूचना तुरन्त पुलिस को देने बारे जागरूक किया गया। इस दौरान युवाओं को सम्बोधित किया कि युवा पढ़ाई व अच्छे कार्यो में मन लगाकर अपने राष्ट्र व परिवार का नाम रोशन करें। कुसंगति से बचे क्योंकि बुरी संगत में पड़कर युवा बुरी आदतों का शिकार हो जाते है और अपना भविष्य अन्धकारमय बना लेते है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए हैं कि वह ह्यह्यहरियाणा उदय कार्यक्रम पुलिस की पाठशाला खेलकूद प्रतियोगिता व सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से थानाधिकार क्षेत्रों में नशे की रोकथाम, नशे से युवाओं को दुर रखने के लिये उन्हें जागरूक करें और महिला विरूद्ध अपराधों की रोकथाम के लिए आमजन से सम्पर्क कर नशा बेचने/खरीदने वालों व अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

उन्होने कहा कि पुलिस की पाठशालाखेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रखना व उसके दुष्परिणामों बारे जागरूक कर उन्हें खेलकूद प्रतियोगिता बारे प्रेरित करना हैं। जिससे समाज को नशा मुक्त व अपराध मुक्त बनाया जा सके। अम्बाला पुलिस द्वारा युवाओ को नशे से दूर रहने, महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात के नियमो की पालना बारे व साईबर क्राईम से बचाव के लिए समंय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कॉलेज में पौधरोपण किया