Ambala News | अंबाला । डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे जिला स्तरीय एनएसएस कैंप के दूसरे दिन सबसे पहले वांलटियरस ने प्रोग्राम अधिकारी अजय कौशल की देखरेख में योगाभ्यास किया। कैंप के मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अम्बाला वन सतबीर सैनी पधारे।जिला कार्डिनेटर विजय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

मुख्यातिथि ने स्वयंसेवकों को कहा कि एन.एस.एस का स्वयंसेवक भी पर्यावरण के प्रति जागरूक बनकर अपने राष्ट्र को विकसित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता है। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देने की सभी वांलटियरस को शपथ भी दिलाई।

प्रधानाचार्य राधा रमन सूरी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण की रक्षा आदि विषयों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रोग्राम आफिसर सुनीता गर्ग, श्रीदत्त, जसविन्दर सिंह, भारत भूषण,सम्राट,अजय कौशल,जोए, विनीत सूद, सरिता, रमेश कुमार, मीनाक्षी, विनय कुमार, जीवनज्योत कौर, भावना सैनी, प्रिया ढल,मौजूद रहे।

Ambala News : सोहन लाल डीएवी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया बसंत पंचमी उत्सव