Ambala News : जीएमएस बाड़ा में वर्ल्ड चिल्ड्रन डे मनाया

0
151
Ambala News : जीएमएस बाड़ा में वर्ल्ड चिल्ड्रन डे मनाया
बच्चे ड्राइंग दिखाते हुए।

Ambala News | अंबाला। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशिकांत शर्मा के निर्देशानुसार डॉ. समिधा शर्मा एमडी आयुर्वेद इंचार्ज आयुष्मान आरोग्य मंदिर बाड़ा के नेतृत्व में जीएमएस बाड़ा में वर्ल्ड चिल्ड्रन डे मनाया गया। जिसमें एएएम बाड़ा की ओर से विशेष मेडिकल योगा कैम्प व ड्राइंग क्लास लगाई गई।

जिसमें सबसे पहले डॉ. समिधा ने शरद ऋतुचर्या में खानपान के बारे में विस्तृत जानकारी दी व बच्चों को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स दिये। बच्चों की रघुमन्यु शर्मा, आर्मी स्कूल की कक्षा 6 के छात्र ने ड्राइंग क्लास ली। जिसमें उनको विभिन्न चित्रों को आसानी से बनाने की कला सिखाई। इस मौके पर स्कूल के टीचर्स अशोक सर मौजूद रहे।

40 बच्चों को नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई

इसके बाद मेडिकल कैंप में 40 बच्चों को नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई व सभी ने आयुष विभाग अंबाला व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की इस पहल का स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ योगा सहायक दपिंद्रजीत कौर, योगा इंस्ट्रक्टर सोनिया शर्मा स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों को ताड़ासन, वृक्षासन , त्रिकोणसन, अर्धचक्रासना व ध्यान के लिए ब्राहमरी, अनुलोम विलोम, ओम उच्चारण इत्यादि योग सिखाया। डॉ. समिधा ने यह भी बताया कि उनके सेंटर की ओर से रोज तीन योगा सेशन ग्राम बाड़ा में लगाये जा रहे हैं।

Ambala News : GMN College में अनुसंधान क्रियाविधि पर दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित