Ambala News: डीएवी कॉलेज में वूमेन सेफ्टी मेजर और साइबर क्राइम पर कार्यशाला का आयोजन

0
119
Ambala

Ambala News: अंबाला। डीएवी कॉलेज अंबाला शहर की महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से वूमेन सेफ्टी मेजर और साइबर क्राइम पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर राजीव महाजन ने समारोह के विशिष्ट अतिथियों समाजसेवी डॉ प्रतिभा सिंह और डिस्ट्रिक्ट कार्डिनटर व काउंसलर अजय तिवारी का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान प्रोफेसर राजीव महाजन ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास निर्माण के साथ आत्मरक्षा के गुर सीखने पर बल दिया। कार्यक्रम की संयोजिका व वूमेन सैल इंचार्ज प्रोफेसर शिवानी डावर ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और वूमेन सैल की गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में विडियो के माध्यम से अवगत कराया। डॉ प्रतिभा सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया और अजय तिवारी ने स्कैम कॉलस से बचने व सतर्क रहने का संदेश दिया।

कार्यशाला के सफल आयोजन में वूमेन सैल के सदस्यों प्रोफेसर प्रियंका मलिक, डॉ गरिमा सुमरान व डॉ मधु गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस कार्यशाला में कॉलेज के सभी विभागों से 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डॉ आर एस परमार, प्रोफेसर नीरज, डॉ रेखा शर्मा, प्रोफेसर मोनिका शर्मा, डॉ चांद सिंह, डॉ राजीव राणा, डॉ भूपेन्द्र सिंह, प्रोफेसर क्यूट खरबंदा, डॉ श्वेता आहूजा, डॉ जसमेर, डॉ नरेंद्र, डॉ गगनदीप कौर,  डॉ सुखदेव, प्रोफेसर मीना, डॉक्टर सुभाष शर्मा, प्रोफेसर हिमांशु शर्मा, प्रोफेसर नवनीत, प्रोफेसर वर्णिका, प्रोफेसर  भव्या, प्रोफेसर पूजा आनंद, प्रोफेसर इंदिरा, प्रोफेसर रचना, प्रोफेसर निशा, प्रोफेसर अमनिंदर , प्रोफेसर अनिल व प्रोफेसर शानदीप मौजूद रहे।