Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वाधान में नैतिक एवं मूल्यपरक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित

0
159
Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वाधान में नैतिक एवं मूल्यपरक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित
द एसडी विद्या स्कूल में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी।

Ambala News | अंबाला। द एसडी विद्या स्कूल अंबाला छावनी में नैतिक एवं मूल्यपरक शिक्षा पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता जगराम भाई ने विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों को भी को संबोधित किया।

इस अवसर पर डॉ अनुपमा आर्या (प्रिंसिपल आर्य गर्ल्स कॉलेज अंबाला छावनी), डॉ. विवेक कोहली (प्रिंसिपल, सोहन लाल डी.ए.वी. कॉलेज आॅफ एजुकेशन, अंबाला शहर), डॉ अनुपम (सहायक प्रोफेसर, सोहन लाल डीएवी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, अंबाला शहर) , सिमरनदीप कौर (सहायक प्रोफेसर, सोहन लाल डी ए वी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, अंबाला शहर) , मंजू सैनी (सहायक प्रोफेसर, सोहन लाल डीएवी कॉलेज आॅफ एजुकेशन, अंबाला शहर), डॉ हितेंद्र त्यागी(आई.आई.एच.एस. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ), डॉ. प्रेम सिंह (एसोसिएट प्रोफेसर एस डी कॉलेज, अंबाला कैंट),डॉ. नवीन गुलाटी (पूर्व गणित विभाग अध्यक्ष एसडी कॉलेज अंबाला कैंट ), डॉ रीटा मुंजाल (डायरेक्टर एवं संस्थापक आॅफ तुलसी पब्लिक स्कूल),डॉ बलेश कुमार पर्यावरण संरक्षक अश्विनी कुमार गोयल, शिक्षक और छात्र उनके प्रेरक और प्रेरणादायक व्याख्यान को सुनने के लिए उपस्थित थे।

छात्रों के साथ सत्र के दौरान, जगराम भाई ने देश भक्ति, संस्कार, दिनचर्या, समय का पालन, स्वास्थ्य के लिए जागरूकता, आहार और व्यवहार, धरती माता के प्रति श्रद्धा दिखाने, माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने, जल संरक्षण करने और भोजन बर्बाद न करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को उन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जो उन्हें सशक्त बनाती हैं।

उन्होंने उनकी आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सकारात्मक मूल्यों को स्थापित करने, नैतिक चरित्र का पोषण करने और अपने कार्यों के नतीजों को समझने के महत्व पर जोर दिया।जगराम ने शिक्षकों से छात्रों के परिवार, समाज और राष्ट्र के साथ संबंध स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने शिक्षक के रूप में उनकी जिम्मेदारियों की महत्ता पर जोर दिया और उन्हें समय प्रबंधन, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू ने प्रेरणा से भरपूर शब्दों के लिए उनकी सराहना की और विद्यालय को अपना मूल्यवान समय देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बताए रास्ते और आदर्शों पर चलकर हम निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। अध्यक्ष बी.के. सोनी के मार्गदर्शन में विद्यालय छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : दुकानों को सील होने से बचाने के लिए किराया जमा करवाएं दुकानदार: अदिती

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी ( रिवरसाइड) में अलंकरण समारोह का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेजर आर एन कपूर डी.ए.वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के बच्चों को दिया गया गुड टच व बैड टच का ज्ञान

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में हुआ जन समस्याओं का समाधान

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पौधों का भंडारा कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

यह भी पढ़ें : Ambala News : भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में लायंस क्लब अंबाला ने फल, बिस्कुट किए वितरित

यह भी पढ़ें : National News : यूपी की तरह उत्तराखंड बीजेपी में भी रार