Ambala News : अंबाला ने नैशनल पेंटिंग कंपटीशन में पांच पुरूस्कार जीते

0
103
Won five awards in National Painting Competition at Ambala
 मधु सिंह, मेम्बर इंटैक प्रिंसिपल परमजीत सिंह, आर्मी स्कूल शर्मा ट्रॉफी देते हुए।

(Ambala News) अंबाला। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हैरीटेज ( इंटैक) अंबाला चैप्टर ने कर्नल आर डी सिंह के नेतृत्व में दिसंबर 2023 में नैशनल पेंटिंग प्रतिस्पर्धा आयोजित की थी। इसमें लगभग 20 स्कूलों से 120 बच्चों ने भाग लिया था जो कि एक रिकॉर्ड था। पेंटिंग कम एसे राइटिंग कंपटीशन की थीम थी ___माई मोन्यूमेंट सर्च। देश भर से लगभग 13000 प्रतिभागियो ने अपनी पेंटिंग्स भेजी जिन्हें इंटैक हेड आॅफिस, दिल्ली की एक्सपर्ट टीम ने परखा। कर्नल आर डी सिंह ने ट्राफी वा सर्टिफिकेट स्कूलों में जाकर बच्चों को सम्मानित किया। अंबाला चैप्टर भी कई अवार्ड जीत चुका है जिसमें देश भर में बेस्ट चैप्टर अवार्ड उल्लेखनीय है। इंटैक अंबाला जोश से अंबाला की संस्कृति और सभ्यता को सहेजने में सहयोग देता रहा है। आज अंबाला चैप्टर में 28 स्कूलों के हैरीटेज क्लब सक्रिय हैं।
अंबाला से निम्नलिखित  विद्याथीर्यों को पुरस्कृत  किया गया। इनके नाम है रीजनल विजेता:- सौमिल गुप्ता, सेसिल कॉन्वेंट स्कूल, अरुणा यादव, आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला चैप्टर विजेता, अर्षप्रीत सिंह, दी एस डी विद्या, दीक्षा, पुलिस डीएवी स्कूल, हंसिका पॉल, डी ए वी, रिवरसाइड।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार