Ambala News | अंबाला । शाहाबाद के मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है । इसी उपलक्ष्य में आदेश अस्पताल की ओर से गांव खरींडवा के आयुष्यमान अरोग्य मंदिर में विशेष शिविर लगाकर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और प्रश्रोत्तरी भी आयोजित की गई।

जिसमें महिलाओं ने भी अपने स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रश्र चिकित्सकों से पूछे और चिकित्सकों ने उनके समाधान के उपाय भी बताए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी.एच.ओ. डा. अंशु व बहुद्ेश्य कार्यकर्त्ता अनीता देवी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं इस शिविर में उपस्थित रहीं।

आदेश अस्पताल में 3 मार्च से 8 मार्च तक डिलीवरी नि:शुल्क की जाएगी

डा. प्रीति अरोड़ा ने आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से महिलाओं को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आदेश अस्पताल में 3 मार्च से 8 मार्च तक महिलाओं से संबंधित बीमारियों की ओ.पी.डी. बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी |

इसके आलावा महिलाओं के लिए फुल बॉडी टेस्ट मात्र 750 रुपये में किया रहा है, हर तरह की डिलीवरी भी नि:शुल्क की जाएगी और मेमोग्राफी व पैप स्मीयर टेस्ट भी फ्री किये जाएंगे। इस अवसर पर सरपंच पवन कुमार, डा. विजय विवेक शर्मा, डा. अभिमन्यु आनंद, डा. पूर्वा कादियान, नेहा, लखविन्द्र, राहुल व मैडिकल छात्र उपस्थित रहे।

Ambala News : गांव बाड़ा में टी.बी मुक्त भारत आयुष विभाग ने कार्यक्रम का किया आयोजन