Ambala News : Adesh Hospital में नए एमबीबीएस बैच के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजित

0
84
Ambala News : Adesh Hospital में नए एमबीबीएस बैच के लिए व्हाइट कोट समारोह आयोजित
आदेश में मैडिकल छात्रों को व्हाइट कोट भेंट करते डा.एच.एस. गिल और कमलदीप कौर।

Ambala News | अंबाला |शनिवार को मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज में 2024 के नये एम.बी.बी.एस .के लिए व्हाइट कोट समारोह का आयोजन किया गया। आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की जबकि आदेश वेलफेयर सोसाइटी की महासचिव कमलदीप कौर विशिष्ठ अतिथि और एमडी डा.गुणतास सिंह गिल, प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा और आदेश के एम.एस. डा. गुरसतिंदर सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

समारोह के दौरान 150 स्नातक मैडिकल छात्रों को सफेद कोट सौंपे गए । व्हाइट कोट धारण करने के बाद मैडिकल छात्रों ने अपने कत्र्तव्य को निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली। मुख्यातिथि डा.एच.एस. गिल ने कहा कि मैडिकल छात्रों के लिए व्हाईट कोट का मतलब मानवता के प्रति समर्पण भाव का अहसास करवाता है और इसलिए सभी मैडिकल छात्रों को अपने दायित्व को दृढता से निभाना है।

डा. गिल ने कहा कि मैडिकल का क्षेत्र एक ऐसा मैराथन है जिसमें दौड़ का कोई अंत नहीं है और हर स्टूडेंट को जीवन भर सीखना है। डा. गुणतास गिल ने मैडिकल छात्रों से कहा कि चुनौतियों को स्वीकारते हुए आगे बढ़ेंगे तो सफलता का समय सशक्त और आनंद देने वाला होगा।

उन्होंने विद्यार्थियों को साकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने नये मैडिकल विद्यार्थियों का आदेश परिवार में स्वागत किया और कहा कि उनके प्रशिक्षण के अगले पाँच वर्षों में समर्पणभाव रहेगा और हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रामबाग गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें : Anil Vij Statement : कोई भी पार्टी Article 370 को दोबारा लागू नहीं कर सकती – विज

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College में प्राचीन भारतीय धातु कर्म तकनीक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : Anil Vij ने 5 धर्मशालाओं व कम्युनिटी सेंटर्स का शिलान्यास किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला में एजेंसियों ने 584545.1 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College में पाणिनी पर आधारित भाषा व्याकरण विषय पर दो दिवसीय छात्र कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College और Xportsoft के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए