Ambala News: अंबाला। अम्बाला पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस स्मृति और झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश के लिए शहीद हुए पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों को जिला पुलिस अम्बाला की तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एक दूसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने देश के लिए शहीद हुए पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। शहीदों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे प्रण करना चाहिए कि हम अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती का दृढ़ता से सामना करेंगे। चाहे इसके लिए प्राणों की भी आहुति क्यों न देनी पड़े। उन्होंने कहा कि देश की सीमा की रक्षा में लगे सैन्य बलों के बलिदान की कई कहानियां सुनी होंगी लेकिन हमारे पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान का इतिहास किसी से कम नहीं है। कुछ ऐसा ही साल 1959 में हुआ था। जब पुलिसकर्मी पीठ दिखाने की बजाए चीनी सैनिकों की गोलियां सीने पर खाकर शहीद हुए थे।
उसकी याद में हर साल पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। ये बात 21 अक्टूबर साल 1959 की है जब 10 पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया था। तब तिब्बत के साथ भारत की 2500 मील की सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी भारत के पुलिसकर्मियों की थी। उस समय चीनी सैनिकों द्वारा छुप कर किये गए हमले में देश के 10 वीर शहीद हो गए जबकि सात अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। यही नहीं इन सातों घायल पुलिसकर्मियों को चीनी सैनिक बंदी बनाकर ले गए जबकि बाकी अन्य पुलिसकर्मी वहां से निकलने में कामयाब रहे। 13 नवंबर 1959 को शहीद हुए दस पुलिसकर्मियों का शव चीनी सैनिकों ने लौटा दिया। उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हाट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ हुआ। उस दिन से शहीदों के सम्मान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज शहीद बहादुर हवलदार प्रीता राम के पैतृक गांव रामपुर थाना साहा में उप पुलिस अधीक्षक बराड़ा व शहीद बहादुर सिपाही करनैल सिंह के पैतृक गांव बड़ा गांव थाना नारायणगढ़ में उप पुलिस अधीक्षक नारायणगढ़ ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवम उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंबाला के साथ साथ ए एसपी अंबाला सृष्टि गुप्ता, श्री सच्चिदानंद मिश्रा सेकेंड इन कमांड 106 आर ए एफ, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विजय कुमार अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…