Ambala News : स्नेचिंग के मामले में 5 हजार का इनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार

0
137
Ambala News : स्नेचिंग के मामले में 5 हजार का इनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरियाके निर्देशानुसार अंबाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना साहा में दर्ज स्नैचिंग के मामले में 18 सितंबर 2024 को थाना साहा प्रबन्धक निरीक्षक जितेन्द्र ढिल्लों के नेतृत्व में सहायक उप-निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रॉकी निवासी गांव बधौली थाना नारायणगढ़ जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशानुसार जेल भेज दिया।

इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी अमरीक सिंह उर्फ बिट्टु व पंकज कुमार ने दौराने पूछताछ बतलाया कि रॉकी भी इस मामले में संलिप्त है। आरोपी रॉकी इस मामले में काफी समय से फरार चल रहा था। इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता अंकित निवासी औद्योगिक क्षेत्र साहा ने 5 अप्रैल 2022 को थाना साहा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 03 अप्रैल 2022 को गांव साहा से किसी अज्ञात ने उसका मोबाइल छीन लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें : Ambala News : बिना अनुमति के प्रचार में वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : फोन पर धमकी देकर 30 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार