Ambala News : हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगा मतदान, 8 को होगी मतगणना

0
188
ambala news

Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ गुप्ता ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग ने 16 अगस्त, को हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी, और हरियाणा के लिए मतदान की तिथि 1 अक्टूबर, मतगणना की तिथि 4 अक्टूबर और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की तिथि 6 अक्टूबर तय की गई थी। अब भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार हरियाणा में 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मतदान होंगे तथा 8 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से गुरूवार 5 सितंबर को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा तथा गुरूवार 12 सितंबर तक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किए जा सकेंगे। शुक्रवार 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि सोमवार 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। इसके उपरांत शनिवार 5 अक्टूबर को मतदान होंगे तथा मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कि और से तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी उम्मीदवार को पैसों का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों अथवा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले हर खर्च की जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम द्वारा पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। रैली, होर्डिंग, बैनर इत्यादि के लिए भी स्थान सुनिश्चित किये जा चुके हैं। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ जिला प्रशासन कार्यरत है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : ईवीएम और वीवीपैट की पहली रेंडमाइजेशन की गई

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी ने सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए