Ambala news: अंबाला। तनेजा पब्लिक स्कूल में मतदान जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर कृष्ण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, ने शिरकत की।
कार्यक्रम में बच्चो ने अपने माता पिता, रिश्तेदारों, आस पड़ोस के अविभावको से मतदान करने के लिए संकल्प पत्र भी भरवाए थे जो उनको दिखाए।
बच्चो ने मतदान जागरूकता के लिए पोस्टर भी बनाये जिनको खंड शिक्षा अधिकारी ने सराहा। साथ ही विद्यार्थियों ने बच्चो को चुनाव पक्रिया समझाने के लिए मतदान केंद्र’ बना कर पूरी कार्यप्रणाली को समझाया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने भी मतदाता बनकर मतदान किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो को उज्जवल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग करने और करवाने के लिए प्रेरित किया।
प्रिंसिपल अरुण गोयल ने खंड शिक्षा अधिकारी व कुलदीप कुमार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर निशा खन्ना, चेतना शर्मा, अरुण कुमार, अभिषेक शर्मा, कमल शास्त्री, कीर्ति गुप्ता, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।