Ambala News : स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा : डीसी

0
222
Ambala News : स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा : डीसी
डीसी पत्रकारों से बातीचत करते हुए।
  • चुनाव के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां एवं प्रबंधों को करने का काम किया जाएगा : डीसी

Ambala News | अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए स्वीप एक्टीविटी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिलावासियों से अपील है कि वे 01 अक्तूबर को मतदान वाले दिन आगे आकर अपने मत का प्रयोग करें। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ एएसपी सृष्टि गुप्ता, एसीयूटी रवि मीणा, नगराधीश पूजा कुमारी, चुनाव तहसीलदार संदीप कुमार व डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एआईपीआरओ अजीत सिंह मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि 05 सितम्बर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।

हर विधानसभा क्षेत्र में 4-4 मॉडल पोलिंग बूथ, पिंक बूथ, पीडब्लयूडी बूथ व यूथ बूथ बनेंगे 

चुनाव के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां एवं प्रबंधों को करने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 4-4 मॉडल पोलिंग बूथ, पिंक बूथ, पीडब्लयूडी बूथ व यूथ बूथ बनाने का काम किया जायेगा। यानि हर विधानसभा क्षेत्र में उपरोक्त एक-एक बूथ शामिल रहेगा। उन्होने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में लगभग 67.34 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जिले में विधानसभा चुनाव में यह मतदान प्रतिशत बढे, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जैसे स्कूलों में, बीएलओ के द्वारा, स्वीप एक्टीविटी के माध्यम से व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 3 सामान्य व एक आरक्षित सीट शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने कहा कि 01 जुलाई 2024 को जो युवा 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है वह अपनी वोट जरूर बनवाए।

मत की महत्वता बारे जागरूक करते हुए उन्होने कहा कि सभी को अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।  चुनाव के दृष्टिगत जिले में 968 बूथ बनाए गये हैं, जिनमें 430 शहरी क्षेत्र के व 538 ग्रामीण क्षेत्र के हैं, सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। ईसीआई की हिदायतों अनुसार ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चैक का कार्य किया जा चुका है।

निर्धारित अनुपात के अनुसार 1936 बीयू, 1210 कंट्रोल यूनिट और लगभग 1370 वीवी पैट तैयार कर लिए गये है। ईसीआई की हिदयतों अनुसार फर्स्ट रैण्डामाईजेशन का कार्य भी किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने यह भी कहा कि मतदाता को अपनी वोट से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकता है। सी-विजल ऐप पर 21 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका निपटान संभव तरीके से किया जायेगा।

चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर आर.ओ., ए.आर.ओ., मास्टर ट्रेनरों व अन्य सम्बन्धित की अलग-अलग स्तर पर ट्रेनिंग भी करवा दी गई है। चुनाव में अवैध गतिविधियों पर शिंकजा कसने के तहत टीमें फिल्ड में काम कर रही है। पुलिस विभाग व एक्साईज विभाग द्वारा 17400 एल्कोहल पकडने का काम किया गया है।  पंजीकृत 3434 असला धारक हैं, जिनमें 2659 ने अपने लाईसैंस नजदीकी थानों में जमा करवा दिए है, बाकी असला धारक भी अपने-अपने लाईसैंसों को नजदीकी थानों में जमा करवाएं।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दो बार बैठक की गई है जिनमें उन्हें एमसीएमसी टीम के गठन बारे व एक्सपैंडीचर से सम्बन्धित जानकारी दे दी गई है। 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए बीएलओ उनके घर पर जाकर उनकी सहमति से पोस्टल बैल्ट पेपर के माध्यम से वोट डलवाने का काम करेगा और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी। राजनैतिक दल भी इस प्रक्रिया को देख सकता है।

सम्बन्धित एसडीएम एवं आर.ओ. को निर्देश दिए गये हैं कि वे भी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी बूथों का निरीक्षण करें। जो भी शराब के ठेके है उनके रिकार्ड को भी जांचे। इस मौके पर एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था के तहत एफएसटी, एसएसटी व नाकों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। चुनाव में वनरेबल व क्रीटिकल बूथों को ध्यान में रखते हुए पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी। आयोग की हिदायतों की अनुपालना करते हुए सभी के सहयोग से चुनाव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : जीएमएन कॉलेज में हुआ जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन