Ambala News : अंबाला में विकास का कमल खिलाने के लिए शैलजा सचदेवा को वोट दें : कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा

0
89
Vote for Shailja Sachdeva to bloom the lotus of development in Ambala Kalka MLA Shaktirani Sharma
  • कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बलदेव नगर परशुराम भवन में जनसभा को किया संबोधित

(Ambala News) अंबाला । अंबाला शहर मेयर उपचुनाव में शैलजा सचदेवा का चुनावी अभियान लगातार जोर पकड़ता नजर आ रहा है। लगातार भाजपा के दिग्गज शैलजा सचदेवा के प्रचार में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। 2 मार्च को अम्बाला शहर में मेयर के उपचुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है और प्रचार के लिए मात्र 4 दिन शेष बचे हैं । शहर में बात करें भाजपा प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा की तो हर कोने में चाहे कोई कार्यकर्ता है या आम नागरिक वो सचदेवा परिवार में अपने आप को देख रहा है।

गुरुवार शाम अंबाला की पूर्व मेयर और वर्तमान में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा अंबाला पहुंची। अंबाला पहुंचने पर समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं मेयर प्रत्याशी शैलजा सचदेवा ने भी शक्ति रानी शर्मा का अंबाला पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन किया। शक्तिरानी शर्मा ने बलदेव नगर के परशुराम भवन में शैलजा सचदेवा के हक में एक जनसभा को संबोधित किया और अंबाला वासियों से उन्हें विजयी बनाने के लिए प्रचार करने को कहा।

मेरी छोटी बहन शैलजा सचदेवा अंबाला को विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएगी : शक्ति रानी शर्मा

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि अंबाला शहर के लिए एक अच्छे छवि की नेता को अंबाला की कमान सौंपने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने मुझपर विश्वास जताकर मुझे अंबाला की मेयर बनाया था, अब वही विश्वास शैलजा सचदेवा पर भी दिखाएं। उन्होंने कहा कि शैलजा सचदेवा मेरी छोटी बहन है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि अंबाला के विकास को वह नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी।

अंबाला की जनता से अपील करते हुए शर्मा ने कहा की अंबाला की जनता को विकास के लिए शैलजा सचदेवा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीत दिलवाकर मेयर बनाना होगा। अंबाला में रूके हुए विकास के कार्यों पर वह बोली कि मेयर बनने के बाद हमारी प्राथमिकता रूके हुए कार्यों को पूरा करने पर रहेगी। अंबाला की जनता से विकास के जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।

शर्मा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि अब तो सिर्फ 9 महीने का कार्यकाल ही बचा है तो इतने कम समय में क्या विकास कार्य होंगे। जिस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसमें काम करने का जज्बा होता है वो समय नहीं देखता। शैलजा सचदेवा मेहनती हैं और चुनाव जीतकर वह अंबाला में जो विकास कार्य रूक गए थे, पहले उन्हें प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर देंगी। उन्होंने कहा कि अंबाला के विकास के लिए जनता का साथ जरूरी है, इसलिए शैलजा सचदेवा को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। उसी तरह अंबाला में विकास के लिए शैलजा सचदेवा का मेयर बना बहुत जरूरी है।

कर्ण पैलेस में आज मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद रैली को करेंगे संबोधित

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज सुबह 9 बजे अम्बाला शहर के करण पैलेस में मेयर प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा के लिए वोट अपील करने जन आशीर्वाद रैली में शिरकत करने आए रहे हैं। इससे पूर्व भी वे डाक्टरों के कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा का प्रचार पूरे उफान पर है ।‌ निगम का हर एक एरिया भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है व हर जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इससे ज्ञात हो रहा है कि लोग भाजपा को कितना पसंद कर रहे हैं।‌ अंबाला शहर के मेयर उपचुनाव में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी शैलजा संदीप सचदेवा को जनसमर्थन मिलता दिखाई दे रहा है, उसके चलते कांग्रेस व अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने का अटूट सिलसिला जारी है। इन सबको एक समीकरण में पिरो दिया जाए तो परिणाम सबके सामने ही है ।

शैलजा सचदेवा को मिल रहा सर्वसमाज का समर्थन

लंबे अरसे बाद ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है कि जैसे कोई प्रत्याशी जनता की आवाज बन गया हो। भगवा रंग पूरे शहर को अपने आगोश में ले चुका प्रतीत हो रहा है। सिख समाज, मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, अग्रवाल समाज, पंजाबी समाज, ब्राह्मण समाज, वाल्मीकि समाज, सामाजिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थान, शैक्षणिक संस्थान के साथ शायद ही ऐसा कोई वर्ग बचा हो जो सचदेवा के लिए बैठकें न कर रहा हो । ऐसे में परिणाम का कयास तो हर कोई आसानी से लगा सकता है। लोगों को जैसे एक उम्मीद की किरण नजर आ रही है कि नगर निगम में अब रामायण राज स्थापित होगा । चाहे सफाई व्यवस्था हो, एनडीसी हो, लाइटें हों, प्रमाण पत्र हों, हाऊस टैक्स से संबंधित कार्य हों सब कुछ सामान्य तरीके से हो जाएंगे ।

सचदेवा भाजपा के सिपाही हैं और देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार है व नगर निगम में भाजपा पार्षदों का बहुमत भी है और मेयर भाजपा का होने से व्यवस्था सुगम हो जाएगी और परेशान जनसाधारण को राहत मिलेगी । शहर के हर कोने में हो रही जनसभाओं में लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं व अपना आशीर्वाद शैलजा सचदेवा को दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे अम्बाला शहर की जनता देश में सबसे बड़ी जीत का इतिहास लिखने जा रही हो ।

Charkhi Dadri News : ग्रामीण विकास के लिए धन की कमी नहीं, केन्द्र के बजट से दक्षिणी में कृषि नहरी आपूर्ति बढेगी