Ambala News विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था

0
131
Ambala News Vishwa Manav Ruhani Kendra is a charitable and spiritual organization.
अंबाला : विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था है यह संस्था संत बलजीत सिंह जी द्वारा दिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता और ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ चैरिटी कार्य किए गए
इसी संदर्भ में विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर की शाखा देवी नगर अंबाला शहर द्वारा गगन बैंक्वेट्स अंबाला कैंट में 30 जुलाई 2024 से 02 अगस्त 2024 तक कावड़ियों के लिए निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण और कावड़ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे  कावड़ियों के लिए हर समय लंगर की व्यवस्था की गई । और साथ ही खाने के लिए फल फ्रूट व पीने के लिए दूध,चाय की बेहतर व्यवस्था की गई । कावड़ियों के विश्राम व चिकित्सा सुविधा की उचित व्यवस्था थी । जिसमे कावड़ियों के लिए निशुल्क दवाइयां और गरम पट्टी दी गई । साथ ही घायल कावड़ियों की मरहम पट्टी भी की गई । कावड़ियों की मसाज की भी विशेष व्यवस्था थी । साफ सफाई का विशेष  ध्यान रखा गया । विश्व मानव रूहानी केंद्र के प्रबंधको और सेवादारों ने पूरी श्रद्धा के साथ कावड़ियों की सेवा की । कुल 3161 कावड़ियों ने इस शिविर का लाभ उठाया और कुल 684 कावड़ियों का अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान चिकित्सक के परामर्श अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।