Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए

0
182
Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने चिकित्सा शिविर लगवाए
कैंप में जांच करवाने पहुंचे लोग।

Ambala News | अंबाला। विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था है यह संस्था संत बलजीत सिंह जी द्वारा दिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता और ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ चैरिटी कार्य किए गए।

इसी संदर्भ में विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे देवी नगर में 110,अंबाला कैंट में 27, शाहबाद में 98, इस्माईलाबाद में 35,बकनौर में 19, फतेहगढ़ में 62 और कुरुक्षेत्र शाखा में 22 मरीजों का अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान चिकित्सक के परामर्श अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : इंसान में ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है : चरणजीत सिंह

यह भी पढ़ें : Ambala News : उड़द व मूंग के प्रदर्शन प्लांट लगाने पर 3600 रुपए प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने आमजन की सुनी समस्याएं, प्रत्येक समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन: डीसी डॉ.शालीन

यह भी पढ़ें : Ambala News : 9 जुलाई को यूएचबीवीएन कार्यालय बलदेव नगर में सुनी जाएंगी बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं