Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर किए आयोजित

0
129
Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर किए आयोजित
कैंप में जांच करवाने पहुंचे लोग।
  • अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा शिविर किए आयोजित

Ambala News | अंबाला। विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था है यह संस्था संत बलजीत सिंह जी द्वारा दिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता और ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ चैरिटी कार्य किए गए।

22 सितम्बर 2024 को विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे देवी नगर अंबाला शहर में 81,अंबाला कैंट में 28, शाहबाद में 119, इस्माईलाबाद में 45 फतेहगढ़ में 110, कुरूक्षेत्र में 15 और बकनौर में 96 मरीजों का अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान चिकित्सक के परामर्श अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।

यह भी पढ़ें : Ambala News : चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी : एसडीएम