Ambala News | अंबाला। विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था है यह संस्था संत बलजीत सिंह जी द्वारा दिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता और ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ चैरिटी कार्य किए गए।
विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे देवी नगर अंबाला शहर में 113, शाहबाद में 95, कुरूक्षेत्र में 21, फतेहगढ़ में 68 और बकनौर में 26 मरीजों का अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान चिकित्सक के परामर्श अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।
यह भी पढ़ें : Ambala News : मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने मे सैक्टर ऑफिसर की होती है अहम भूमिका : एडीसी अपराजिता
यह भी पढ़ें : Panipat News : श्री राम शिशु विद्या मंदिर नवकोट बिरादरी की नई कार्यकारिणी का गठन, बलदेव राज अरोड़ा बने प्रधान
यह भी पढ़ें : Panipat News : आर्य कन्या स्कूल में मनाया गया जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह