Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवांनगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन

0
155
Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवांनगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन
Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवांनगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन

Ambala News | अंबाला। विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था है। यह संस्था संत बलजीत सिंह जी द्वारा दिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता और ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ चैरिटी कार्य किए गए।

इसी संदर्भ में विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें देवी नगर अंबाला शहर में 100, अंबाला कैंट में 15, इस्माईलाबाद में 28 और बकनौर में 45 मरीजों का अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान चिकित्सक के परामर्श अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।

Yamunanagar News : भाजपा का प्राथमिक सदस्य बनने के लिए आमजनता में उत्साह का माहौल : निश्चल चौधरी