Ambala News : विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर ने अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया

0
171
Vishwa Manav Roohani Kendra Navanagar organized a free medical checkup camp
कैंप में जांच करवाने पहुंचे लोग।

(Ambala News) अंबाला। विश्व मानव रूहानी केंद्र एक परोपकारी एवं अध्यात्मिक संस्था संस्था है यह संस्था संत बलजीत सिंह जी द्वारा दिखाए गए नैतिक जीवन अध्यात्मिकता और ध्यान अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों और जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के समाजसेवी कार्यों का आयोजन करती है कोविड-19 महामारी के दौरान भी संस्था द्वारा विभिन्न राज्यों में पूरी उर्जा एवं जोश के साथ चैरिटी कार्य किए गए।

इसी संदर्भ में दिनांक 30 जून 2024 विश्व मानव रूहानी केंद्र नवानगर द्वारा अंबाला जिले की विभिन्न शाखाओं में निशुल्क चिकित्सा निरीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे देवी नगर में 70,अंबाला कैंट में 43, शाहबाद में 66, इस्माईलाबाद में 44,बकनौर में 60, फतेहगढ़ में 39 और कुरुक्षेत्र शाखा में 28 मरीजों का अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान चिकित्सक के परामर्श अनुसार उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई ।
यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Rewari News : बंद फैक्टरी से सामान चोरी करते तीन आरोपी रंगे हाथों दबोचे